Last Updated on October 2, 2020, 3:31 PM by team
नई दिल्ली. भगवान श्रीकृष्ण (Lord Sri Krishna) के भक्तों के लिए खुशखबरी है. वृंदावन (Vrindavan) में स्थित भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) इसी महीने भक्तों के लिए खुलने जा रहा है. सात महीने के बाद खुलने जा रहे इस मंदिर में भक्त फिर से ठाकुर जी के दर्शन कर पाएंगे. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए मंदिर में आने वाले भक्तों को कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ेंगी. मंदिर को 17 अक्टूबर से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों को एहतियात के तौर पर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था. अब कोरोना वायरस संक्रमण का लॉकडाउन हटने के बाद अनलॉक 5 के दौरान मंदिर को खोलने का फैसला लिया गया है. भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों को हालांकि मंदिर केप कुछ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके लिए प्रशासन गाइडलाइंस जारी कर देगा.
मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी जारी की है. मदिर प्रशासन के अनुसार सरकार की ओर से इस महीने मंदिरों को खोले जाने की अनुमति मिल गई थी. लेकिन इस बाद भी वृंदावन के इस बांके बिहारी मंदिर को आम भक्तों के लिए नहीं खोला गया है. इसके पीछे कारण मंदिर में चल रहा निर्माण कार्य है. दरअसल मंदिर परिसर में पुरानी फर्श उखाड़कर नई फर्श बिछाने का काम चल रहा है. इसके कारण मंदिर को अभी तक नहीं खोला गया है.
बांके बिार मंदिर में आने वाले हर भक्त को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा. बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन को आते हैं. इनमें बड़ी संख्या विदेशियों की भी होती है. हालांकि अभी यह नहीं साफ है कि बांके बिहारी मंदिर के आसपास लगने वाली दुकानों को खोला जाएगा या नहीं. सारी स्थिति आने वाले समय में प्रशासन की ओर से जारी होने वाली गाइडलांइस में साफ होगी.