Last Updated on January 29, 2021, 4:03 PM by team
Lal Quila Violence: नई दिल्ली. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध करते हुए आंदोलन पर बैठे किसानों को 60 दिन (Farmers Protest) से अधिक हो गए हैं. लेकिन शांतिपूर्वक तरह से चल रहा उनका यह आंदोलन मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Red Fort Violence) के दिन उग्र हो गया. दरअसल मंगलवार को किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे. लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से दिए गए तय रूट से अलग होते हुए किसानों ने पुलिस की बेरीकेडिंग तोड़कर कई जगह से दिल्ली के अंदर प्रवेश किया था. पुलिस ने जहां भी उन्हें रोकने की कोशिश की, वहां वे पुलिस से भिड़ गए.
हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहले आईटीओ चौक पहुंचे. वहां कुछ घंटों तक पुलिस से हुई झड़प के बाद किसान लाल किला (Red Fort) को ओर गए. बड़ी संख्या में किसानों की उग्री भीड़ ने लाल किले (Lal Quila) की प्राचीर पर निशान साहिब और किसान संगठन का झंडा फहराया. काफी मशक्कत के बाद देर शाम प्रदर्शनकारी लाल किले से हटाए गए.
यह भी पढ़ें: Farmers Tractor Rally: लाल किले पर किसानों ने फहराया झंडा, सड़कों पर पुलिस से झड़पें
अब बुधवार को लाल किले के अंदर की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसमें दिख रहा है कि किस तरह से उपद्रवियों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.
देखें लाल किला के अंदर तोड़फोड़ की तस्वीरें






दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि दिल्ली की सड़कों पर विभिन्न जगह ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस संबंध में विभिन्न थानों में 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस संबंध में अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच करेगी. इस हिंसा में पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सदाना और एक्टर दीप सिद्धू का भी नाम सामने आया है.