Last Updated on October 6, 2020, 4:06 PM by team
नई दिल्ली. चावल (Rice), एक ऐसी चीज है जो भारत में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक उगाया जाता है. इसे लगभग हर घर में खाया जाता है. देश में चावल की कई तरह की किस्में धान के रूप में उगाई जाती हैं. अब इन्हीं किस्मों में एक बैम्बू राइस (Bamboo Rice) जुड़ गई है. जी हां, बैम्बू राइस को त्रिपुरा में विकसित किया गया है. इसे वहां के मुख्यमंत्री बिप्लव देव (Biplab deb) ने लॉन्च किया है इसके साथ ही उन्होंने इस चावल को खाने से स्वास्थ्य पर होने वाले फायदों के बारे में भी बताया.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव के मुताबिक बैम्बू राइस में सामान्य चावल और गेहूं की तुलना में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. उन्होंने कहा कि बैम्बू राइस खाने से जोड़ों का दर्द, बैक पेन सहित सभी तरह के शारीरिक दर्द दूर होते हैं. मुख्यमंत्री के अनुसार इसमें डायबिटीज रोधी तत्व भी हैं.
Glad to announce that Tripura successfully produced ‘Bamboo rice’.
Launched ‘Tripura Bamboo Rice’ last evening.
Bamboo rice has more protein than normal rice and wheat. It helps to reduce joint pain, back pain and other pain. It also contains anti diabetic elements. pic.twitter.com/ZZs2NA9DYY— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) October 6, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैम्बू राइस को रोज खाने से कॉलेस्ट्रॉल संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. गर्भवती महिलाओं का इसे खाने से कई तरह के जरूरी विटामिन मिलते हैं. बैम्बू बिस्कुट के बाद अब बैम्बू राइस त्रिपुरा के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिक निभाएगा.
Thanks to Tripura Bamboo Mission for this effort. Our government is committed to fulfill Prime Minister Shri @narendramodi ji’s vision of doubling farmer’s income by 2022. pic.twitter.com/nTdbIhu19N
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) October 6, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा बैम्बू मिशन को इस कोशिश के लिए धन्यवाद. हमारी सरकार 2022 तक पीएम मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के विजन पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.