Last Updated on January 17, 2021, 6:11 PM by team
नई दिल्ली. पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम (Cold Alert) जारी है. पिछले दिनों हुई बरसात से अधिकांश राज्यों में तापमान में गिरावट कर दी है. वहीं पहाड़ों पर गिर रही बर्फ की वजह से मैदानी इलाकों (Weather Update) में सर्द हवाओं का दौर चल रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में मंगलवार से अगले 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की बात कही है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण देश के उत्तरी राज्यों के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे ठंड में इजाफा होगा.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 3 दिनों तक दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में रहेंगे. इन तीन दिनों के दौरान इन हिस्सों में तेज शीतलहर भी चलेगी. इससे ठिठुरन भी बढ़ जाएगी.
Which very likely to cause cold day/severe cold day conditions at some/many pockets of Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, northwest Uttar Pradesh and north Rajasthan during next 3 days and cold wave/sever cold wave conditions at isolated pockets also very likely
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 11, 2021
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में तेज गरज और तूफान के साथ बरसात का भी पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
वहीं सोमवार को भी दक्षिण भारत में बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज गरज और तूफान के साथ बारिश हुई है. इसके साथ ही सोमवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ठंडा रहा. राजस्थान भी इन दिनों ठंड की चपेट में है. राज्य के कई इलाकों में शीत लहर को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में शीत लहर का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
Isolated heavy to very heavy rainfall also likely over Tamil Nadu, Puducherry & Karaikal and Kerala & Mahe on 11th & 12th January, 2021.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 11, 2021
दिल्ली में अगले कुछ दिनों के लिए न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान जताया गया है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा भी कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.