Last Updated on July 26, 2021, 5:42 PM by team
नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी का कहर दुनियाभर में फैला हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान ले चुका है. देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण का काम चल रहा है. हालांकि अभी भी ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जो कोरोना वैक्सीन लगवाने से हिचक रहे हैं. इसी को देखते हुए रविवार को इंडियन वुमन राइडर्स ने लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुग्राम और जयपुर में ‘वैक्सीन लगाओ इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत महिला बाइक राइडर्स ने बाइक राइड की और लोगों तक पहुंचकर उन्हें वैक्सीन के प्रति जागरूक किया.
इंडियन वुमन राइडर्स की फाउंडर प्रीति सारस्वत ने बताया कि उनके इस ग्रुप का उद्देश्य समाज के प्रति काम करने का है और सोसाइटी के लिए काम करते हुए इस ग्रुप से जुड़ी सभी महिलाएं अपने बाइक राइडिंग के पैशन को भी फॉलो करती हैं. प्रीति ने बताया कि वह इससे पहले भी कई तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी हैं.

बता दें कि 25 जुलाई को इंडियन वुमन राइडर्स द्वारा आयोजित की गई ‘वैक्सीन लगाओ इंडिया’ राइड को जी प्रीमियम ऑयल द्वारा सपोर्ट किया गया है और इवेंट पार्टनर टैप हाउस है. इस राइड की शुरुआत गुरुग्राम में एंबिऐंस मॉल से की गई. राइड के दौरान गुरुग्राम के सेक्टर 57 के नजदीक स्थित गांवों में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. यहां लोगों को बताया गया कि वैक्सीन लगवाना क्यों आवश्यक है और साथ ही वैक्सीन से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब भी दिए गए. इसके बाद टैप हाउस में ब्रेकफास्ट के साथ राइड को खत्म किया गया.
भारत सरकार द्वारा भी नियमित रूप से वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए आप अपने नजदीकी बूथ पर स्लॉट बुक कर सकते हैं और फिर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए आप कोविशील्ड, कोवैक्सीन या फिर स्पूतनिक में से चुनाव कर सकते हैं. ये सभी वैक्सीन असरदार हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं.