Last Updated on January 26, 2021, 2:00 PM by team
Joe Biden kamala Harris Oath Ceremony Live: अमेरिका (United States) को आज यानी 20 जनवरी को नया राष्ट्रपति (US President) और उप राष्ट्रपति (US Vice President) मिल गया है. जो बाइडेन (Joe Biden) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. उनके साथ ही भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस (kamala Harris) ने भी अमेरिका की उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वह अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बनीं. यह कार्यक्रम बेहद कड़े सुरक्षा घेरे में यूएस कैपिटॉल यानी अमेरिकी संसद (US Capitol) में चल रहा है.
जो बाइडेन (Joe Biden) ने 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराया है. इस बार ऐसा पहली बार होगा कि कोई निवर्तमान राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में मौजूद नहीं होगा. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बराक ओबामा समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंच चुकी हैं.
Joe Biden kamala Harris Inauguration Live Updates यहां पढ़ें-
>> पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को बधाई दी है.
>> जो बाइडेन ने भी अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की शपथ ले ली है.
>> कमला हैरिस ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. वह भारतीय मूल की हैं. वह अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति. पहली अश्वेत महिला उप राष्ट्रपति हैं.
>> जो बाइडेन और कमला हैरिस का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है.
>> अमेरिकी संसद में चल रहा है शपथ ग्रहण समारोह.
यह भी पढ़ें: Joe Biden: जो बाइडेन को है गलतफहमी, मुंबई नहीं, नागपुर में रहते हैं उनके रिश्तेदार
>> कमला हैरिस के भारत के तमिलनाडु में स्थित गांव थुलासेंद्रपुरम में लोगों ने दीपक जलाकर जश्न मनाया.
>> शपथ ग्रहण समारोह से पहले जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि यह अमेरिका के लिए एक नया दिन है.
>> डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने विदाई के दौरान कहा कि उनके यह 4 साल बेहतरीन रहे और हमने बहुत कुछ हासिल किया.
#WATCH | US: Vice President-elect Kamala Harris and her husband Doug Emhoff greet attendees of the inauguration ceremony at the US Capitol. pic.twitter.com/byNRr29I4F
— ANI (@ANI) January 20, 2021
>> जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.
>> शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन अपना पहला संबोधन देंगे.